जबरदस्त सफलता के बाद जेलर के खिलाफ पहुँचे हाईकोर्ट, एक दृश्य हटाने के आदेश

By: Shilpa Thu, 31 Aug 2023 5:59:54

जबरदस्त सफलता के बाद जेलर के खिलाफ पहुँचे हाईकोर्ट, एक दृश्य हटाने के आदेश

नई दिल्ली। रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। उसने 20 दिन में करीब 322 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। जहां सभी इसकी सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। वहीं, इस फिल्म के एक दृश्य को लेकर मामला इतना गरमाया, आम जनता इसे लेकर हाईकोर्ट पहुँच गई और हाईकोर्ट ने भी इस दृश्य को हटाने का आदेश देते हुए कहा 1 सितम्बर तक इसे फिल्म से हटा दिया जाए। साथ ही यह निर्देश भी दिए हैं कि ओटीटी प्लेटफार्म पर भी इसे इस दृश्य के बिना प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें एक कॉन्टैक्ट किलर है, जिसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर यानी आरसीबी की जर्सी पहनी है। अब जब लोगों ने ये देखा तो उनकी भावनाएं इतनी आहत हुईं कि वो दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए। अब इस पर फैसला आया है।

दरअसल, फिल्म 'जेलर' में RCB की जर्सी को कॉन्टैक्ट किलर ने पहना है। जिसके बाद लोगों ने हाई कोर्ट में शिकायत कर दी। वहां सुनवाई के दौरान मेकर्स को 1 सितंबर तक उस सीन को मूवी से हटाने का आदेश दिया गया है। कोर्ट को बताया गया कि मुकदमा रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दायर किया गया था। इसमें दोनों पक्षों की मुलाकात हुई थी और इसका समाधान निकाला गया था। कोर्ट ने भी मेकर्स को आदेश दिया कि वो ये सुनिश्चित करें कि एक सितंबर तक, ये सीन किसी भी थिएटर में नहीं दिखाया जाएगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म और टेलीवीजन पर बदलाव के साथ इसे दिखाया जाए

वहीं, हाई कोर्ट ने ये भी कहा कि जब इस फिल्म को कभी ओटीटी प्लेटफॉर्म और टेलीवीजन पर प्रसारित किया जाएगा, तो पूरे बदलाव के साथ इसे दिखाया जाए। उसमें आरसीबी वाला सीन नहीं होना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को फिल्म के उस सीन के बारे में जब ये पता चला कि वह कॉन्टैक्ट किलर उनकी ही जर्सी पहन किसी महिला से अभद्र भाषा में बात कर रहा है तो उन्होंने कोर्ट का दरवाता खटखटाया और ब्रांड की इमेज को खराब करने का आरोप लगाया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com